Rajinikanth Movie coolie FIRST REVIEW: रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन रह गए और फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. कुली की भिड़ंत ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होगी. दोनों ही फिल्में सबसे बड़े प्रोडक्शन बैनर – सन पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स – के तले बनी है. दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट तगड़ी है और फैन फॉलोइंग तगड़ी है. दोनों मूवीज का एंडवास बुकिंग शुरू हो चुका है. इस बीच कुली का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
कुली का पहला रिव्यू आया सामने
नॉर्थ अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में कुली की एडवांस बुकिंग से पता चल रहा कि रजनीकांत की फिल्म कुली (Rajinikanth Movie coolie) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस ने अपने एक्स पर कुली का रिव्यू करते हुए लिखा, कुली विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज़ में अभी 8 दिन बाकी हैं और कुल एडवांस 20 लाख डॉलर को पार कर गया है. ज्यादातर जगहों पर अभी पूरी बुकिंग शुरू नहीं हुई है. अधिक शो जुड़ने पर प्री-सेल्स में भारी वृद्धि की उम्मीद है.
#Coolie is on a RECORD-BREAKING RAMPAGE overseas. Total advances have crossed the $2M mark with 8 days still left for release.
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) August 6, 2025
Full-fledged bookings in most territories are yet to open.Expect a massive surge in pre-sales once more shows are added.
SENSATIONAL BOOKINGS 🌪️🌪️🌪️ pic.twitter.com/uQAfwTPKhh
कुली में श्रुति हासन हैं मुख्य आकर्षण
सोशल मीडिया पर कुली को लेकर एक ट्वीट किया गया है, जो वायरल हो रहा है. ट्वीट के अनुसार, रजनीकांत का फिल्म काबिल के बाद जबरदस्त फरफॉर्मेंस. श्रुति हासन फिल्म की मुख्य आकर्षण हैं. नागार्जुन फिल्म (Nagarjuna Akkineni) के बैकबोन है और आमिर खान का कैमियो थिएटर को स्टेडियम में बदल देगा. ट्वीट के आखिरी में लिखा हुआ है, एक बड़ा सरप्राइज भी है.
#Coolie – INSIDE REPORTS: MASS 🔥
— ALEX (@OnlyCinema_post) August 5, 2025
LOKI COOKED 🧨🔥#Rajinikanth𓃵 Best Perfomance Loading After Kabali ✅#ShrutiHaasan is Main Highlight of Film ✅#Nagarjuna is Backbone of This Film ✅❤️🔥#AamirKhan Cameo Will Turned Theatre Into Stadium💥🥵
There is A Big Surprise😉

