Box Office Report: मेगास्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धीमे ही सही, लेकिन अपनी पकड़ बनाए हुए है. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म ने भारत में 3 दिनों के भीतर 74.5 करोड़ की कमाई की. एक्शन एंटरटेनर की रिलीज से पहले क्रिटिक्स का कहना था कि यह रिकॉर्ड ओपनिंग बनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मूवी सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान और राधे के बाद सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितनी कमाई की. क्या यह छावा के रिकॉर्ड को तोड़ पाई.
तीनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सिकंदर नहीं तोड़ पाई छावा का रिकॉर्ड
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से समर्थित, एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के दिन 49 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद नकारात्मक प्रमोशन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कारण इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. फिल्म ने दूसरे दिन (ईद के दिन) 43 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे दिन इसने 32 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद टोटल कमाई 124 करोड़ रुपये है. वहीं विक्की कौशल की छावा की बात करें तो इसने तीन दिनों में 164.75 करोड़ कमाए थे.
सिकंदर का कलेक्शन
Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 1: 49 करोड़
Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 2: 43 करोड़
Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 3: 32 करोड़
Sikandar Worldwide Collection: 124 करोड़
सिकंदर के बारे में
एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित यह फिल्म सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक साबित हुई. सिकंदर अपनी कहानी से दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. ओपनिंग डे पर मूवी विक्की कौशल की फिल्म छावा को पार नहीं कर सकी, जिसने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. सिकंदर दो साल में सलमान की पहली ईद रिलीज है.