Asha Bhosle: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 की उम्र में ‘तौबा तौबा’ कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के साथ डांस किया है. इसकी वीडियो खुद कोरियोग्राफर ने अपने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस गाने को दुबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म किया था. ऐसे में अब इस गाने पर डांस कर आशा भोसले ने इस बात को सच कर दिया है कि वह बहुमुखी प्रतिभाओं की धनी हैं. आशा भोसले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉस्को मार्टिस उन्हें ‘तौबा तौबा’ के स्टेप्स को सिखाते हुए नजर आए हैं. जैसे-जैसे वह आशा भोसले को सीखा रहे हैं, वैसे-वैसे वह इसे खूबसूरती से प्रस्तुत कर रही हैं. वीडियो के आखिर में बॉस्को आशा के पैर छूते हैं. फैंस भी इस खूसबूरत वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा- आशा जी ने इस बात को साबित कर दिया कि उम्र की कोई सीमा नहीं होती. वहीं, दूसरी ने लिखा, ‘वाह क्या वीडियो है, दिन बन गया.’
लेटेस्ट वीडियो
Asha Bhosle: 91 की उम्र में आशा भोसले ने किया ‘तौबा तौबा’ पर डांस, फैंस बोलें- उम्र की कोई सीमा…, VIDEO
Asha Bhosle: आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 91 की उम्र में 'तौबा तौबा' गाने पर डांस कर रही हैं. उन्हें इसके स्टेप्स गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने उन्हें सिखाए.
Modified date:
Modified date:
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

