32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘बायकॉट मेड इन चाइना’ मिशन से जुड़े अरशद वारसी और मिलिंद ने भी Tiktok को छोड़ा

Boycott Chinese Products- सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड कर रहा है. अब इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़ गए है. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने एलान किया है कि वो चाइनीज यानी चीन में बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने जा रहे हैं. इसके अलावा एक्टर मिलिंद सोमन ने भी सोशल मीडिया पर एलान किया है कि वो अब टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

अभी सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड कर रहा है. अब इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़ गए है. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने एलान किया है कि वो चाइनीज यानी चीन में बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने जा रहे हैं. इसके अलावा एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने भी सोशल मीडिया पर एलान किया है कि वो अब टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

Also Read: फिर सोशल मीडिया पर लौटीं जायरा वसीम, ट्रोल होने पर किया था अकाउंट डिलीट

अरशद वारसी ने ट्वीट कर लिखा, जो भी चीज चाइनीज है, मैं उसका इस्तेमाल धीरे-धीरे बंद करने जा रहा हूं. अब क्योंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री जरूर हो जाऊंगा. आपको भी ऐसा ट्राई करना चाहिए.

इससे पहले अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी चीनी सामान का बहिष्कार किया था और कहा था कि वह टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब मैं टिक टॉक पर नहीं हूं.’

बता दें चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात तब शुरू हुई जब बीते दिनों मैगसेसे अवार्ड विजेता सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के लोगों से चीन के बने सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

सोनम ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था. सोनम वांगचुक जो एक इंजीनियर हैं और उन्होंने वीडियो में कहा था कि हमें चीन से सामान खरीदना छोड़ना होगा. आर्थिक तौर पर कमजोर होने के बाद वह खुद बातचीत के लिए सामने आएगा.

सोनम वांगचुक ने वीडियो में आगे कहा, ‘जरा सोचिए हम आप भारतीय उद्योग को मार कर चीन से मूर्तियों से कपड़ों तक हर साल पांच लाख करोड़ के सामान खरीदते हैं और फिर हमसे कमाए रुपयों से आगे जाकर हमारी सीमा पर हथियार और बंदूक बनकर हमारे सैनिकों के मौत का कारण बन सकते हैं, तो इसलिए अगर हमारे देश के 130 करोड़ लोग और तीन करोड़ भारतीय जो बाहर के देशों में हैं, सब मिलकर भारत में और बल्कि दुनिया भर में एक बायकाट मेड इन चाइना मूवमेंट या अभियान शुरू करते हैं तो आज दुनिया भर में चीन के प्रति रोष है. हो सकता है कि सारी दुनिया साथ आए और इतने बड़े स्तर पर चीनी व्यापार का बहिष्कार हो.’

ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के जरिए कई लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स को यूज करने से मना किया.

Posted By: Divya Keshri

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें