10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनन्या पांडे इस आउटफिट की वजह से आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, पिता चंकी पांडे ने दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस अनन्या पांडे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब हाल ही में वो अपने आउटफिट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब हाल ही में वो अपने आउटफिट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक्ट्रेस निर्माता अपूर्व मेहता के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने एक कोर्सेट बॉडीसूट के साथ एक हाई स्लिट शीयर ड्रेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. लेकिन कुछ यूजर्स को उनका ये लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी तुलना सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद से की. कुछ ने उन्हें ढंग से कपड़े पहनने की सलाह दी.

अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अनन्या पांडे के पिता अभिनेता चंकी पांडे ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “हम पेरेंट्स होने के नाते उन्हें कभी नहीं बताते कि क्या पहनना है और क्या नहीं. हमने अपनी दोनों बेटियों को काफी अच्छे से पाला है और वे बहुत समझदार हैं. अनन्या आज शो बिजनेस में हैं और उन्हें ग्लैमरस दिखने की जरूरत है. उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए और तैयार होना चाहिए.”

इस बात पर जोर देते हुए कि वह इसके बारे में कैसे सोचते हैं कि, उनकी बेटी “बहुत प्यारी’ दिखती हैं. उन्होंने साझा किया, “मैं अपनी बेटियों के बारे में निश्चित रूप से जानता हूं कि उनमें एक तरह की मासूमियत है. मुझे यकीन है कि वे कुछ भी पहन सकते हैं और बिना अश्लील दिखे उन्हें कैरी कर सकते हैं.”

जवानी जानेमन (2020) के अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके परिवार द्वारा उनके कपड़ों की पसंद का भी मज़ाक उड़ाया जाता है. उन्होंने कहा,“आप जो पहन रहे हैं उस पर हंसना बहुत आम है. हमें इन बातों को तारीफ के तौर पर लेना चाहिए. और अगर उसके पिता को कोई आपत्ति नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि किसी और को बुरा लगेगा.”

Also Read: The Kashmir Files: इस वजह से बीजेपी नेता से नाराज हुए विवेक अग्निहोत्री, सीएम खट्टर से लगाई गुहार

उनका कहना है कि ट्रोलर्स से निपटने का एक ही तरीका है कि उनके कमेंट्स पर हंसा जाए. उन्होंने कहा, “मैं अनन्या से कहता हूं, ‘कम से कम लोग आपकी चर्चा कर रहे हैं, चाहे वह अच्छा हो या बुरा.’ हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम ट्रोर्ल्स से परेशान न हों. उसने खुद पर हंसना सीख लिया है. इन बातों को अपने दिल में नहीं उतरने देना चाहिए.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel