अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अपनी आनेवाली फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस का खुलासा नहीं किया था. अब अक्षय ने बड़े ही शानदार ढंग से फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेसेस का खुलासा किया है. डायना पेंटी और नुसरत भरुचा को लीड भूमिकाओं में लिया गया है.
अक्षय कुमार ने ऐसे किया वेलकम
अक्षय कुमार ने मुख्य कलाकारों के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वे सभी कार्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे जिस पर फिल्म का नाम सेल्फी लिखा था. बाद में उन चारों को थिरकते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो साझा किया और ट्वीट किया, “नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के शामिल होने के साथ, सेल्फी दस्ता पूरे गियर में है! क्या कहते हैं इमरान हाशमी, हो जाए मुक़ाबला?” निर्माता करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर उसी रील को साझा किया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेसेस का वेलकम किया.
मलयालम फिल्म की रीमेक है सेल्फी
सेल्फी को 2019 की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का मलयालम रीमेक बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. सेल्फी के अलावा, अक्षय कुमार के पास ऐतिहासिक नाटक पृथ्वीराज, ओह माई गॉड के सीक्वल ओह माई गॉड 2, आनंद एल राय की रक्षा बंधन और मिशन सिंड्रेला जैसी फिल्मों सहित कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. फिलहाल अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में चल रही है. इसमें अरशद वारसी, कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अक्षय और इमरान पहली बार दिखेंगे साथ
पिछले दिनों अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, पेश है सेल्फ़ी, एक ऐसा सफ़र जो आपको ढेर सारे मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा. जल्द शुरू होगी शूटिंग!. वहीं इमरान हाशमी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, अक्षय कुमार के साथ ड्राइविंग सीट साझा करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं! तैयार हो जाइए, अपने पोज़ पर क्योंकि #Selfie जल्द ही आपके पास आ रहा है! राज मेहता के निर्देशन में बनी शूटिंग जल्द शुरू!. बता दें कि इस फिल्म से अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार साथ दिखेंगे.