10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक भारत पहुंचे ब्रैड पिट, शाहरुख से कहा- न डांस करना आता है न गाना….

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट अपनी नई फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए अचानक भारत पहुंचे. उनके दौरे की जानकारी आखिरी लम्हों तक गोपनीय रखी गयी थी. पिट शाहरुख के साथ एक वार्ता सत्र में शामिल हुए जिसमें दोनों ने अपने फिल्म करियर एवं सिनेमा के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा की. इससे पहले […]

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट अपनी नई फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए अचानक भारत पहुंचे. उनके दौरे की जानकारी आखिरी लम्हों तक गोपनीय रखी गयी थी. पिट शाहरुख के साथ एक वार्ता सत्र में शामिल हुए जिसमें दोनों ने अपने फिल्म करियर एवं सिनेमा के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा की. इससे पहले पिट अपनी पूर्व पत्नी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अ माइटी हार्ट’ की शूटिंग के दौरान मुंबई आए थे.

अभिनेता ने शाहरुख से कहा, ‘मैं बॉलीवुड में नहीं चल पाउंगा, मुझे नाचना नहीं आता.’ जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘हम आपको बॉलीवुड में नचा देंगे…. हम यहां सबको नचा देते हैं.’ शाहरुख ने साथ ही कहा कि 25 साल से हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें नृत्य में महारत हासिल नहीं है और ‘‘मैं बस अपनी बांहें फैला देता हूं और कुछ नहीं करता, यह एक स्टेप है.’

शाहरुख, पिट और उनकी फिल्म के निदेशक डेविड मिशोड के साथ एक विशेष सत्र का संचालन कर रहे थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने ‘वॉर मशीन’ और अपने फिल्मी सफर पर चर्चा की. 53 साल के पिट से जब पूछा गया कि उनका फिल्मी सफर इतना लंबा होने का क्या राज है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को नये सिरे से तलाशने की कोशिश करता हूं. मैं हमेशा कुछ नया ढूंढने की कोशिश करता हूं और हम (वह और शाहरुख) खुशकिस्मत हैं कि हम इस सफर में अपनी गलतियांे से उबरने में सफल रहे. मुझे लगता है कि मैं बस प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करता हूं.’

51 वर्षीय भारतीय अभिनेता ने कहा कि वह 1995 में आयी फिल्म ‘ट्वेल्भ मंकीज’ देखने के बाद पिट के प्रशंसक बन गए और साथ ही ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ फिल्म में उनके अभिनय की भी तारीफ की. पिट ने जब शाहरुख से पूछा, ‘भारत में फिल्म पूरी करने में कितना समय लगता है?’

शाहरुख ने जवाब दिया, ‘40 दिन… और कोई समस्या होने पर उससे ज्यादा.’ एंजेलीना जोली से ‘खत्म ना होने वाले मतभेदों’ का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर करने के बाद हाल में भावनात्मक उथल पुथल से गुजरे पिट ने कहा कि वह ‘खुशकिस्मत’ हैं कि मुश्किल समय गुजर गया. नेटफ्लिक्स (ऑनलाइन वीडियो स्टरीमिंग सेवा) की इस व्यंग्यात्मक फिल्म में 53 साल के अभिनेता अफगानिस्तान में तैनात एक अमेरिकी सेना जनरल की भूमिका निभा रहे हैं.

डेविड मिशोड द्वारा निर्देशित फिल्म दिवंगत पत्रकार माइकल हैस्टिंग्स की किताब ‘द ऑपरेटर्स: द वाइल्ड एंड टैरिफाइंग इनसाइड स्टोरी ऑफ अमेरिकाज वॉर इन अफगानिस्तान’ पर आधारित है. छह करोड डॉलर के बजट में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बडी फिल्म है. यह 26 मई को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें