12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष: उथल-पुथल भरी रही परवीन बॉबी की निजी जिंदगी, जानें दिलचस्‍प बातें…

70 और 80 के दशक में अपने ग्‍लैमरस अंदाज से बॉलीवुड फिल्‍मों को नयी पहचान देने वाली सिने अदाकारा परवीन बॉबी का आज जन्‍मदिन है. परवीन का जन्‍म गुजरात के जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे. वे बॉबी राजवंश से संबंध रखते थे. परवीन के पिता जूनागढ़ […]

70 और 80 के दशक में अपने ग्‍लैमरस अंदाज से बॉलीवुड फिल्‍मों को नयी पहचान देने वाली सिने अदाकारा परवीन बॉबी का आज जन्‍मदिन है. परवीन का जन्‍म गुजरात के जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे. वे बॉबी राजवंश से संबंध रखते थे. परवीन के पिता जूनागढ़ के नवाब के साथ एक सिस्टम प्रशासक थे. अहमदाबाद में स्‍कूली शिक्षा लेने के बाद परवीन बॉबी ने अंग्रेजी में मास्‍टर की डिग्री ली. जब परवीन 10 साल की थी तभी उनके पिता की मौत हो गयी.

साल 1972 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परवीन बॉबी ने 1973 में आयी फिल्‍म ‘चरित्र’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. यह फिल्म तो ज्यादा चल नहीं सकी, लेकिन लोगों ने फिल्‍म परवीन बॉबी को काफी पसंद किया. इसके बाद साल 1974 में अमिताभ बच्‍चन के साथ उनकी फिल्‍म ‘मजबूर’ आयी. इस फिल्म के जरिये परवीन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई.

इसके बाद परवीन ने एक के बाद एक कई हिट फिल्‍में दीं. 70 से 80 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में हेमा मालिनी, रेखा, जीनत अमान, जया भादुडी, रीना रॉय और राखी के साथ परवीन बॉबी का भी नाम जोड़ा जाने लगा. अपने फिल्‍मी करियर के दौरान परवीन बॉबी ने उस वक्‍त के कई सुपरस्टारों के साथ काम किया. उनकी यादगार फिल्‍मों में ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘शान’, ‘त्रिमूर्ति’ आदि थी. परवीन ने अपनी अदाकारी और सबसे अलग अंदाज से बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली थी. महज 56 साल की उम्र में दिमागी बीमारी सिजोफ्रेनिया कीवजह से उनकी मौत हो गयी.

समान छवि और ग्‍लैमरस लुक के कारण परवीन बॉबी की तुलना अक्‍सर जीनत अमान के साथ की जाती थी. परवीन बाबी की जोड़ी अमिताभ बच्‍चन के साथ खूब पसंद की गयी. दोनों ने साथ में 8 फिल्‍में की जिसे काफी कामयाबी मिली. 1982 में अमिताभ बच्चन के साथ आयी उनकी फिल्‍म ‘नमक हलाल’ ने भी सफल रहीं. लेकिन इसके बाद से परवीन बॉबी ने फिल्‍मों से दूरी बना ली थी. 1988 में फिल्म ‘आरक्षण’ में उन्‍हें आखिरी बार फिल्‍मों में देखा गया.

परवीन का निजी जिंदगी बेहद उथल-पुथल भरी रही. कई फिल्‍मों के कोस्‍टार के साथ उनके संबंध के चर्चे रहे. निर्देशक महेश भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, कबीर बेदी, डैनी के साथ उनके नाम जुडे. बाद में परवीन ने अमिताभ खिलाफ उन्हें मारने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. महेश भट्ट ने 2006 में बनी अपनी फिल्‍म ‘वो लम्‍हें’ के माध्‍यम से परवीन के साथ अपने रिश्‍ते को दिखाया.

अपने जीवन के आखिरी दिनों में परवीन दिमागी बीमारी से पीडित हो गयीं. उन्‍हें लगता था हर वक्‍त कोई उन्‍हें मारना चाह रहा है. डाक्‍टरों से जांच के बाद उन्‍होंने परवीन को सिजोफ्रेनि‍या सेग्रसित बताया और कमरे में ही रहने की सलाह दी. 22 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी का शव उनके ही फ्लैट में बेहद बुरी स्‍‍थति में मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें