15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बिग बॉस” फेम मंदाना करीमी ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आई तस्‍वीरें…

‘बिग बॉस’ फेम किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी के बाद अब मॉडल मंदाना करीमी ने भी ब्‍वॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता संग शादी कर ली है. शादी में मंदाना की दोस्त और बिग बॉस का हिस्‍सा रह चुकी गौहर खान और सीजन 10 की बानी जे भी पहुंची थी. गौहर और बानी शादी में खूब […]

‘बिग बॉस’ फेम किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी के बाद अब मॉडल मंदाना करीमी ने भी ब्‍वॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता संग शादी कर ली है. शादी में मंदाना की दोस्त और बिग बॉस का हिस्‍सा रह चुकी गौहर खान और सीजन 10 की बानी जे भी पहुंची थी.

गौहर और बानी शादी में खूब इंज्‍वॉय करती नजर आईं. मंदाना और गौरव पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे, अब दोनों ने हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार शादी की. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मंदाना ‘बिग बॉस 9’ की एक स्‍ट्रांग कंटेस्‍टेंट रही थी.

https://www.instagram.com/p/BRPpJeLhEeT/
https://www.instagram.com/p/BRM-6tdBZ–/

ईरानी मूल की एक्‍ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी ‘बिग बॉस 9’ में आखिरी तीन में जगह बनाने में कामयाब रही थी. इस शो के अलावा वे फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम’ और ‘रॉय’ में नजर आ चुके हैं. शादी में ‘क्‍या कूल है हम’ में उनके कोस्‍टार आफताब और तुषार कपूर भी शामिल हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BRQ6O7ClpoH/

बता दें कि यह मंदाना करीमी की दूसरी शादी है. इससे पहले 2011 में ललित तेहलान संग उन्‍होंने शादी की थी. यह शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि मंदाना ने ललित संग शादी की खबरों का खंडन किया था लेकिन दोनों की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट मीडिया में लीक हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें