करण जौहर इन दिनों अपनी बायोग्राफी को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. दरअसल इस किताब में करण ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि काजोल से उनकी 25 साल पुरानी दोस्ती टूट गई है. एक समय दोनों की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिसाल के तौर पर देखी जाती थी. करण और काजोल की दोस्ती ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ से चली आ रही है और करण ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल को ही लिया था. करण, काजोल को अपनी फिल्मों के लिए बेहद लकी मानते थे. दोनों की दोस्ती में एक और इंसान बेहद खास था, जी हां बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान. इस तिकड़ी ने कई सालों तक बॉलीवुड में राज किया जिसकी खुमारी आज भी दर्शकों पर छाई है.
क्यों आ गई करण-काजोल के बीच दरार
करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में लिखा है, काजोल और मेरे बीच सबकुछ खत्म हो गया है. काजोल पहले मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखती थी. लेकिन अब हमदोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया है क्योंकि उन्होंने 25 साल पुराने मेरे इमोशंस को खत्म कर दिया है. फिल्म ‘शिवाय’ के रिलीज के समय ऐसी खबरें थी कि करण ने किसी को पैसे देकर काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन की इमेज खराब करने के लिए कहा है. उस बारे में बात करते हुए करण ने लिखा,’ उस समय बहुत सी बातें कही गईं थी. मुझे पर बहुत से आरोप लगाये गये. हालांकि मैं इन सब से परेशान या दुखी नहीं था. लेकिन जब काजोल ने ट्वीट कर ‘शाक्ड’ लिखा, तब मैं समझ गया कि अब हमारी दोस्ती में कुछ नहीं बचा है.’
करण-शाहरुख की गहरी दोस्ती
शाहरुख ने करण की ज्यादातर फिल्मों में काम किया है. ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ तक करण और शाहरुख की दोस्ती लोगों की दिखी. बीच में ऐसी भी खबरें थी के दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है और दोनों एकदूसरे के सामने आने से बच रहे हैं. लेकिन करण ने अपनी पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख को कैमियो रोल देकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. खुद करण ने एक कार्यक्रम में बताया कि उनकी और शाहरुख की दोस्ती बरकारार है और वे एकदूसरे को बखूबी समझते हैं.
शाहरुख और काजोल की बेमिसाल जोडी
शाहरुख और काजोल की जोड़ी को बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने पर्दे पर रोमांस की अलग परिभाषा लिखी. चाहे वो ‘डीडीएलजे’ के राज और सिमरन हो या फिर ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल और अंजलि, इस रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में राज किया. कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें थी शाहरुख और काजोल के बीच दूरी आ गई है लेकिन ऐसी खबरों पर विराम लगाते हुए वर्ष 2015 की फिल्म ‘दिलवाले’ से दोनों ने फिर धमाकेदार वापसी की. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को पसंद किया. एक इंटरव्यू में शाहरुख-काजोल ने कहा था कि दोनों एकदूसरे के लिए खास है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती है.
हमेशा दूर-दूर रहे शाहरुख और अजय
शाहरुख खान और काजोले के पति और अभिनेता अजय देवगन के बीच कोई जानी दुश्मनी नहीं जो कि सालों से चली आ रही थी. ये दुश्मनी शुरु हुई दो साल पहले जब शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ एक ही दिन रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की लेकिन एक ही दिन रिलीज होने के चलते अजय इस बात से खफा थे कि शाहरुख खान और यश राज बैनर ने अधिकतर हॉल पहले से ही बुक कर लिये थे. इसकी वजह से ‘सन ऑफ सरदार’ को जो सफलता मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली. हालांकि अजय और काजोल की शादी के बाद से ही खबरें आने लगीं थी कि शाहरुख और काजोल की नजदीकियों से अजय को काफी चिढ़ है और वो इस बात को नहीं एक्सेप्ट कर पाते कि उनकी पत्नी की जोड़ी लोगों को उनके साथ नहीं बल्कि शाहरुख खान के साथ ज्यादा प्यारी लगती है.
क्या शाहरुख पर पड़ेगा असर!
करण, शाहरुख और काजोल की तिकड़ी ने कई सालों तक इंडस्ट्री में राज किया है और कई यादगार फिल्में दी है. अब अगर करण और काजोल की दोस्ती टूट गई हैऔर वह भी अजय देवगन की वजह से तो ऐसे में इसका असर शाहरुख पर भी पड़ सकता है. इसके कारण भी हैं, जैसे शाहरुख-अजय ने कभी एक-दूसरे के साथ मंच साझा नहीं किया, एक-दूसरे के काम की तारीफ नहींकी, बल्कि सन ऑफ सरदार विवाद के दौरान सलमान खान ने अजय देवगन का साथ दिया था. सालों बाद जब शाहरुख व काजोल ने एक साथ दिलवाले से वापसी की तो फिल्म ने काजोल की उम्मीदों के अनुसार कारोबार नहीं किया. इस पर बाद में काजोल ने निर्देशक रोहित शेट्टी के प्रति नाराजगी भी जतायी थी. उन्होंने शाहरुख का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन उनके भाव से ऐसा लगा था कि वे अब इस सदाबहाद जोड़ी को लेकर पहले जैसी आश्वस्त नहीं हैं. तभी तो हाल में उन्होंने साउथ के स्टार धनुष के साथफिल्म साइन की है.इन सब परिस्थितियों के बीच करण, शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं लेकिन हो सकता है वो काजोल को अपनी फिल्मों में कास्ट न करें.यशराज बैनर के बाद दरअसल करण ने ही शाहरुख-काजोल की रोमांटिक जोड़ी को अपनी ज्यादातर फिल्मों में कास्ट किया है और दोनों की जोड़ी एवरग्रीन रोमांटिक जोड़ी के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित हो गयी. ऐसे में करण की फिल्मों में अब शायद की हम इस सुपरहिट जोड़ी को देख पायें. ऐसे में करण-काजोल के फ्रेंडशिप ब्रेकअप का शाहरुख पर असर दिखे तो चौंकियेगा नहीं.