7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्नाभाई के बाद पिता बनेंगे संजय दत्त

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त अब दोबारा बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म 2018 में रिलीज की जाएगी जो विधु विनोद चोपड़ा साहब के साथ नवंबर में शुरू होगी. संजय दत्त ने बताया कि उसके बाद वे महेश मांजरेकर के साथ फिल्म ‘दे धक्का’ […]

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त अब दोबारा बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म 2018 में रिलीज की जाएगी जो विधु विनोद चोपड़ा साहब के साथ नवंबर में शुरू होगी. संजय दत्त ने बताया कि उसके बाद वे महेश मांजरेकर के साथ फिल्म ‘दे धक्का’ की रीमेक बनायेंगे. खबर है कि इस फिल्‍म में वह पिता की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.

इस संबंध में निर्देशक संजय मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि अभिनेता करीब 40 वर्षीय एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे. यह हिट मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ का एक रीमेक होगा. इसकी घोषणा शनिवार को संजय दत्त के 57 वें जन्मदिन पर की गई.
मांजरेकर ने बताया, ‘‘वह 43 या 44 साल के पिता की भूमिका में होंगे. वह एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में होंगे लेकिन सरदार नहीं होंगे. हम उनका लुक परीक्षण करेंगे. फिल्म में हास्य होगा और वह हास्य में बेहतर हैं और वह इसे बेहतर तरीके से करेंगे.’
दत्त और 63 वर्षीय फिल्मकार ने पूर्व में ‘वास्तव’, ‘कुरुक्षेत्र’ और ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. निर्माता फिल्म में दत्त की पत्नी की भूमिका के लिए अभिनेत्री की खोज में लगे हुये हैं. इस फिल्म की शुरुआत अगले साल दिसंबर या जनवरी में होगी और 2017 के जुलाई-अगस्त में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें