मुंबई : फिल्मकार कबीर खान की सुपरस्टार सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ जो राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें हास्य और ड्रामा भी भरपूर होगा. कबीर की पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ से लेकर ‘न्यूयार्क’ तक और आखिरी फिल्म ‘फैंटम’ भी एक मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्में ही थी.
कबीर ने कहा, ‘यह निजी विवादों पर है. मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता. यह कहना अनावश्यक होगा की मेरी फिल्में हमेशा ही राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित होती हैं…यह ऐसा विषय है जो मुझे उत्साहित करता है…और वास्तविक लगता है. इसलिए ‘ट्यूबलाइट’ भी राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है.’
‘दबंग’ के 50 वर्षीय अभिनेता की ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद कबीर के साथ ‘ट्यूबलाइट’ तीसरी फिल्म है. ‘ट्यूबलाइट’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
‘ट्यूबलाइट’ के ‘बजरंगी भाईजान’ की श्रेणी के होने पर सवाल किए जाने पर कबीर ने कहा, ‘जहां तक उसके भावनात्क पहलु की बात है तो हां वह ‘बजरंगी भाईजान’ के समान है. लेकिन कहानी काफी अलग है. इसमें अधिक हास्य और भावनात्मक पहलु हैं ऐसा हमने (मैंने और सलमान ने) पहले कभी नहीं किया.’
खबरों के मुताबिक सलमान फिल्म में भारत से चीन तक आत्मज्ञान की एक यात्रा करते नजर आएंगे. निर्देशक ने कहा कि ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी में चीन का पहलु है पर इसकी शूटिंग लद्दाख में की जाएगी.