जॉन-वरुण की ''ढिसूम'' से विराट कोहली का कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘ढिसूम’ को लेकर खासा चर्चे में हैं. वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इस फिल्म से एक खास नाता बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन के बेटे और वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया […]
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘ढिसूम’ को लेकर खासा चर्चे में हैं. वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इस फिल्म से एक खास नाता बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन के बेटे और वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है.
दरअसल फिल्म में साकिब सलीम ने जो किरदार निभाया है उसे विराट कोहली से प्रेरित बताया जा रहा है. फिल्म में वे सफल क्रिकेटर हैं और श्रेष्ठ फॉर्म में हैं और अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं. पिछले दिनों विराट के साथ साकिब की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही है.
खबरों की मानें तो फिल्म में इस क्रिकेटर का किडनैप हो जाता है. जॉन और वरुण फिल्म में पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हो रही है.
.jpg)
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें दोनों कलाकार रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




