नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनकी फिल्म ‘वेटिंग’ बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों को देखकर सीटी बजाने वाले दर्शकों के लिए नहीं है. ‘वेटिंग’ बीते कल रिलीज हुई है.
अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में 66 साल के अभिनेता के साथ कल्कि कोचलीन मुख्य भूमिका में हैं. शाह ने कहा, ‘यह एक सीधी सादी, प्यारी और सच्ची फिल्म है जिसे दिल से लिखा और बनाया गया है. मुझे लगता है कि किसी फिल्म को सफल बनाने का यही एक फॉर्मूला है. मेरा मानना है कि फिल्म सब के दिल को छुएगी.’
उन्होंने कहा, ‘सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों के लिए सीटी बजाने वाले या उन्हें देखने वाले दर्शकों के लिए ‘वेटिंग’ नहीं है. लेकिन खुशकिस्मती से ऐसा एक दर्शक वर्ग है जो इस तरह की फिल्मों का लुत्फ उठाता है या उन्हें पसंद करता है.’