मुंबई : बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता जीतेन्द्र ने खुलासा किया है कि अपनी पत्नी शोभा के समक्ष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उन्होंने टेलीग्राफ सेवा का उपयोग किया था. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे के नाम से शुरु किये गए ‘वियान मोबाइल्स’ के उद्घाटन के अवसर पर 73 वर्षीय जीतेन्द्र ने इस बात का खुलासा किया.
अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता जीतेन्द्र ने 1970 और 1980 के दशक में कई हिट रोमांटिक फिल्मों में काम किया था. अभिनेता ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि आज की युवा पीढी मोबाइल फोन को कैसे संभालती है. हमारे समय में मोबाइल फोन नहीं था इसलिए हमारे पास भरपूर समय था. अगर हमारे पास फोन होता तो हमें पकडे जाने का डर होता.’
उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने अपनी पत्नी शोभा को टेलीग्राफ भेजकर कहा था कि ‘मैं उनसे प्यार करता हूं.’ और बदले में उनका जवाब मिला ‘झूठे’. आज मैं व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करता हूं लेकिन मैं केवल वैसी चीजों को रखता हूं जिसे वह पढ सकें.’ इस मौके पर शिल्पा ने कहा कि उनका उद्देश्य मोबाइल फोन की जेब के अनुकूल रेंज उपलब्ध कराना है.
‘भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बडा उपभोक्ता है और यहां 80 फीसदी लोग 10,000 रुपये से कम दाम वाले मोबाइल फोन खरीदते हैं. उनके लिए हमारे पास वियान मोबाइल्स है.’