13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख के खिलाफ बकवास बाजी बंद करें भाजपा नेता : अनुपम खेर

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान पर की गयी कुछ टिप्पणियों के बाद अनुपम खेर अपने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सह-अभिनेता के बचाव में उतर आए हैं. देश में असहिष्णुता पर शाहरुख की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ में अभिनेता की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से की थी. ट्विटर के माध्यम से 60 […]

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान पर की गयी कुछ टिप्पणियों के बाद अनुपम खेर अपने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सह-अभिनेता के बचाव में उतर आए हैं. देश में असहिष्णुता पर शाहरुख की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ में अभिनेता की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से की थी.

ट्विटर के माध्यम से 60 वर्षीय खेर ने शाहरुख खान के खिलाफ कुछ भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘भाजपा के कुछ सदस्यों को वाकई अपनी जुबान काबू में करने और शाहरुख के बारे में अपशब्दो का उपयोग बंद करने की जरुरत है. वह राष्ट्रीय हस्ती हैं और हमें उनपर गर्व है.” शाहरुख खान द्वारा ‘‘असहिष्णुता के वातावरण” के विरोध में बुद्धिजीवियों की आवाज से आवाज मिलाने के दो दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभिनेता को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

एक अन्य विवादित टिप्प्णी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद ने कहा कि शाहरुख खान को याद रखना चाहिए कि यदि देश की ‘‘बड़ी जनसंख्या” उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर दे, तो उन्हें भी ‘‘समान्य मुसलमान” की भांति सड़कों पर घूमना पडेगा.

भाजपा नेता कैलाश विजवर्गीय द्वारा शाहरुख के खिलाफ कल कई ट्वीट किए जाने के बाद विवाद शुरु हुआ जिनमें नेता ने अभिनेता को ‘‘राष्ट्र विरोधी” बताया और कहा था कि अभिनेता रहते भले ही भारत में हैं, उनकी ‘‘आत्मा” पाकिस्तान में है. हिन्दुत्व वादी नेता साध्वी प्राची ने कल 50 वर्षीय अभिनेता को ‘‘पाकिस्तानी एजेंट” करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें