मुंबई :बॉलीवुडमें अपनी ऊर्जा और मस्त अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह 30 साल के हो गए. इस मौके पर उनके करीबी दोस्त अर्जुन कपूर, साथी कलाकार परिणीति चोपडा और सोनाक्षी सिन्हा सहित अन्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.
रणवीर ने मनीष शर्मा की ‘बैण्ड बाजा बारात’ सेबॉलीवुडमें अपना पहला कदम रखा था. इसके साथ ही वह अपने पांच साल के करियर में ‘लुटेरा’, ‘गुंडे’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ जैसी फिल्में दे चुके हैं.
फिल्म ‘गुंडे’ के बाद से बालीवुड में रणवीर के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले अर्जुन ने ट्वीटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि,’ बालीवुड के पोर्टेबल चार्जर, हिन्दुस्तान की चार्जिंग ड्रिंक, नटखट नखरीला …रणवीर.. को जन्म दिन की शुभकामनाएं.
‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ में रणवीर के साथ काम करने वाली परिणीति चोपडा के साथ ही ‘गुंडे’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर की सह-कलाकार प्रियंका चोपडा, सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में रणवीर के पिता बने अनिल कपूर सहित कई अन्य हस्तियों ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.