नयी दिल्ली : राम चरण तेजा का कहना है कि उनके सुपरस्टार पिता चिरंजीवी ने भले ही उन्हें ‘जंजीर’ के रीमेक में काम करने के लिए मनाया हो लेकिन बेटे को यह अवसर मिलने के कारण उन्हें ईर्ष्या भी होती है.फिल्म के प्रोमोशन के दौरान राम ने कहा, ‘‘मेरे पिता अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह हमेशा से उनके साथ या उनकी किसी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते थे.
लेकिन उन्हें यह अवसर नहीं मिला. जब मुझे फिल्म में काम करने का ऑफर मिला तो वह बहुत खुश थे और उन्होंने मुझे फिल्म करने के लिए मनाया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ईर्ष्या हो रही है.’’ ‘जंजीर’ में प्रियंका चोपड़ा (माला), संजय दत्त (शेर खान), प्रकाश राज (विलेन तेजा) और माही गिल (मोना डार्लिंग) मुख्य भूमिका में हैं. राम का कहना है कि वह अपनी सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा के अभिनय और आवाज के प्रशंसक हैं.