23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना की मार्फ तसवीर को लेकर विवाद बढ़ा

नयी दिल्ली : ‘लव जिहाद’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और विश्व हिंदू परिषद की पत्रिका ‘हिमालय ध्वनि’ के ताजा अंक के आवरण पृष्ठ पर अभिनेत्री करीना कपूर की मॉर्फ की गयी तस्वीर छापे जाने से यह और बढ़ गया है. इस तस्‍वीर में अभिनेत्री का आधा हिस्सा बुर्के से ढंका […]

नयी दिल्ली : ‘लव जिहाद’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और विश्व हिंदू परिषद की पत्रिका ‘हिमालय ध्वनि’ के ताजा अंक के आवरण पृष्ठ पर अभिनेत्री करीना कपूर की मॉर्फ की गयी तस्वीर छापे जाने से यह और बढ़ गया है. इस तस्‍वीर में अभिनेत्री का आधा हिस्सा बुर्के से ढंका दिखाया गया है.

अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना की तस्वीर तेजी से फैल गयी है और अनेक लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पत्रिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.हालांकि विहिप ने दावा किया कि संगठन की हिमाचल इकाई ने आंतरिक वितरण के लिए पत्रिका प्रकाशित की है और हिमाचल प्रदेश में धर्मांतरण के विषय को इसमें रेखांकित करने का प्रयास किया है.

कांग्रेस ने करीना की तस्वीर का इस तरह से इस्तेमाल करने की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी निजता पर हमला है और पत्रिका के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पत्रिका की आवरण कथा का शीर्षक है- ‘धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण’. इसमें हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण के विषय को उठाया गया है और इसे ह्यलव जिहादह्ण नाम दिया गया है.

पत्रिका की एक संपादक रजनी ठुकराल ने लेख और करीना की तस्वीर के प्रकाशन का बचाव किया है. वह विहिप की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय समन्वयक भी हैं. उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ का मुद्दा देश में 12 से 15 साल पहले शुरु हुआ था और इस तरह के 4,000 मामले दर्ज किये जा चुके हैं जिनमें मुस्लिम लडकों ने कथित तौर पर हिंदू लडकियों को प्यार में फंसाया और बाद में उनके साथ बदसलूकी की.

रजनी के मुताबिक हिमाचल में इस तरह की घटनाएं घटती रहीं हैं और पिछले साल ऐसे 16 मामले सामने आये थे। हमने लोगों के बीच जागरकता लाने के लिए इस मुद्दे पर रोशनी डालने की कोशिश की है. करीना की मॉर्फ की गयी तस्वीर का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘करीना एक आइकन और रोल मॉडल हैं. युवतियां उनका अनुकरण करने का प्रयास करती हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें