17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म ”डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी” का फर्स्‍टलुक जारी

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक दिबाकर बैनर्जी की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ का पहला मोशन पिक्‍चर जारी कर दिया गया है. यह पोस्टर कोलकाता के ‘द ग्रेट ईस्टर्न होटल’ में लॉन्च किया गया. इस फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका में हैं जो व्‍योमकेश बख्‍शी के किरदार में नजर आयेंगे. ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ का यह […]

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक दिबाकर बैनर्जी की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ का पहला मोशन पिक्‍चर जारी कर दिया गया है. यह पोस्टर कोलकाता के ‘द ग्रेट ईस्टर्न होटल’ में लॉन्च किया गया. इस फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका में हैं जो व्‍योमकेश बख्‍शी के किरदार में नजर आयेंगे. ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ का यह पोस्टर हाथ से पेंट किया गया है. इसे दिबाकर बैनर्जी ने कोलकाता शहर के पेंटर्स से तैयार कराया है.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी की कहानी 1940 के दशक में कोलकाता के एक डिटेक्टिव की कहानी है. उसी दौर का टच देने के लिए खास तौर पर हाथ से पेंट किया गया पोस्टर तैयार कराया गया है. हाथ से पेंट किए गए फिल्मी पोस्टरों का चलन अब लगभग खत्म हो चुका है. वहीं इस पोस्‍टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय के तौर-तरीकों को टच देने की डायरेक्‍टर ने पवूरी कोशिश की है.

सुशांत सिंह का पहनावा भी कदम अलग लग रहा है. के अलावा इस फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी और आनंद तिवारी भी नजर आएंगे. वहीं इनदिनों सुशांत सिंह अभिनीत फिल्‍म ‘पीके’ हाल में ही रिलीज हुई है. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया है. फिल्‍म में सुशांत के अलावा आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, संजय दत्‍त और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में सुशांत-अनुष्‍का की जोडी को दर्शकों ने पसंद किया है.

यशराज फिल्‍मस् की यह फिल्‍म पहले 14 फरवरी को रिलीज होनेवाली थी लेकिन वर्ल्‍डकप को देखते हुए फिल्‍म की रिलीज डेट दो महीने आगे खिसका दी गई है. अब यह 10 अप्रैल को रिलीज होगी. व्‍योमकेश बख्‍शी नामक टीवी सीरीयल दर्शकों को बेहद पसंद आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें