14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कैसी होगी बॉलीवुड के सितारों की दीवाली

दीवाली के मौके पर आतिशबाजी करने का एक अलग ही मजा होता है. दीयों की रोशनी से पूरे घर को सजाया जाता है. रोशनी के इस त्‍योहार में पूजा की जाती है, मिठाईयां बांटी जाती है. सभी लोग धूमधाम से दीपावली का त्‍योहार मनाते है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड जगत के सितारे भी कुछ अलग […]

दीवाली के मौके पर आतिशबाजी करने का एक अलग ही मजा होता है. दीयों की रोशनी से पूरे घर को सजाया जाता है. रोशनी के इस त्‍योहार में पूजा की जाती है, मिठाईयां बांटी जाती है. सभी लोग धूमधाम से दीपावली का त्‍योहार मनाते है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड जगत के सितारे भी कुछ अलग करना चाहते है. वे भी अपनो घरों को महलों की तरह सजाते है और सभी दर्शकों को अपने दोस्‍तों को शुभकामनाएं देते है.

बॉलीवुड के किंग खान दीपावली में दर्शकों के लिए अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का तोहफा देना चाहते है. फिल्‍म को ‘यू’ सर्टिफिकेट मिला है इससे भी शाहरुख खान बेहद खुश है. उनका कहना है कि,’ मैं अपने दर्शकों को दीवाली के मौके पर अपनी फिल्‍म को तोहफा देना चाहता हूं. मेरी इस फिल्‍म को हर आयु वर्ग के दर्शक देख पायेंगे.’ उन्‍होंने आगे कहा कि,’ मैं अपने बच्‍चों के साथ दीवाली पर खूब मस्‍ती करता हूं. पटाखे छोडने में भी बहुत मजा आता है.’

जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन भी दीपावली पर अपने परिवार के साथ खूब मस्‍ती करते है. उनका कहना है कि,’ दीवाली के मौके पर मैं अपने पूरे परिवार के साथ रहना चाहता हूं. उनके साथ इंज्‍वाय करना चाहता हूं. हमलोग अभी से तैयारी में जुट गये है.’ फिलहाल अमिताभ इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दो’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके साथ फरहान अख्‍तर भी नजर आएंगे.

डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण वैसे तो बेहद व्‍यस्‍त रहती है लेकिन दीवाली के मौके पर वे रिलेक्‍स रहना चाहती है और त्‍योहार मनाना चाहती है. वैसे तो वे फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आनेवाले है जो 24 अक्‍टूबर को रिलीज होनेवाली है. उनका कहना है कि,’ वैसे तो मैं शूटिंग में बहत ज्‍यादा व्‍यस्‍त हूं लेकिन दीवाली के मौके पर जमकर मस्‍ती करनेवाली हूं. यही मौका होता है जब हम परिवार के साथ समय बिताएं.’

अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ की कमाई से बेहद खुश है. रितिक को दीवाली का त्‍योहार बेहद पसंद है. उनका कहना है कि,’ मुझे दीवाली से बेहतर और कोई समय नहीं लगता. आजकल की भागदौड भरे टाइम में किसी के पास एकदूसरे के लिए वक्‍त नहीं होता लेकिन दीवाली के मौके पर हम अपने दोस्‍तों अपने परिवार को समय देते है. मुझे दीवाली में मिठाईयां खाने और पटाखे छोडने में बहुत मजा आता है.’

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों इस दीवाली के मौके पर एकसाथ रहकर दीवाली मनाना चाहते है. सैफ का कहना है कि वे सैफ के साथ इस त्‍योहार को बहुत इंज्‍वॉय करती है. अलग-अलग तरह के पकवान बनाये जाते है. हमलोग पटाखे भी खूब चलाते है. दीवाली का त्‍योहर सबके घर में खुशियां लेकर आता है.

अभिनेत्री दीया मिर्जा की शादी अभी हाल में ही 18 अक्‍टूबर को हुई थी. उन्‍होंने अपने प्रेमी साहिल सांगा के साथ सात फेरे लिए. उनका कहना है कि,’ मैं काफी खुश हूं साथ ही शादी के बाद ये मेरी पहली दीवाली है. यह त्‍योहार मेरे लिए बेहद खास है. इस बार साहिल भी मेरे साथ है और हमदोनों मिलकर सभी को दीवाली की बधाई देते है और सबके घर में खुशियां आए ऐसी कामना करते है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें