मुंबई : सामान्य तौर पर पिता के बहुत लोकप्रिय होने पर बच्चों के लिए सभी चीजों से निपटना काफी मुश्किल होता है लेकिन बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनके स्टारडम के उनके बच्चों पर कभी खराब प्रभाव नहीं पड़ा.
तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता, 48 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चे इस बात को लेकर थोड़े सचेत रहते थे लेकिन उनकी परवरिश कुछ इस तरह से हुई है कि उन्हें लोकप्रियता से कोई फर्क नहीं पड़ता.
शाहरुख का कहना है, हमने अपने बच्चों को कभी स्टारडम का हिस्सा नहीं बनाया. उनके जन्म के समय मैं फिल्मों का स्टार था.
