नयी दिल्लीः कुमार विश्वास के बिग बॉस में जाने की अफवाहों को अब विराम लग गया है. कलर्स चैनल ने कुमार विश्वास की उन शर्तों को ठुकरा दिया जिसके बल पर कुमार बिग बॉस में जाना चाहते थे. कलर्स ने कहा कि कुमार हमारे प्रतियोगी नहीं है. हमारी कई लोगों से बातचीत होती रहती है लेकिन कुमार हमारे शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
गौरतलब है कि कुमार ने बिग बॉस में जाने के लिए’वॉर विडोज फंड’ में 21 करोड़ रुपये जमा करने की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने डायरी और कलम की भी मांग की थी ताकि उन्हें जब कुछ लिखने की इच्छा हो तो उसे लिख सकें. कुमार की इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया गया.
‘वॉर विडोज फंड’ का मतलब युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए सरकार द्वारा रखा गया फंड है। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, विश्वास ने बिग बॉस की निर्माता कंपनी एंडमॉल को ईमेल के जरिये कुमार ने अपनी शर्ते भेजी थी. इसमें उन्होंने यह भी लिखा था कि मैं दुनिया की नजरों के सामने जीने में असहज महसूस करूंगा, लेकिन समाज की भलाई के लिए मैं बिग बॉस में हिस्सा लूंगा.
‘काफी गंभीरता से सोचने के बाद मैंने तय किया कि अगर मुझे अपनी रोज की दिनचर्या बदलनी हो, घर के काम करने हों, अजनबी लोगों के साथ रहना हो तो यह काम किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए होना चाहिए.’ लेकिन कलर्स ने उनकी शर्तों को नकारते हुए उन्हें अपना प्रतियोगी बनाने से इनकार कर दिया.
