मुबंई:- बॉलीवुड की सबसे चर्चित अवार्ड सेरमनी फिल्मफेयर अवार्ड 15 फरवरी 2020 को असम के गुवाहटी में सपंन्न हुई. अवार्ड की लिस्ट इस बार काफी रोचक रही है. रणवीर सिंह व आलिया भट्ट स्टारर गली ब्वॉय ने कॉस्टिंग से लेकर तकनीकी कैटगरी में कई पुरस्कार जीते. गली ब्वॉय ने सबसे ज्यादा 13 पुरस्कार अपने नाम किए.
इतनी बडी जीत के साथ, इसमे कोई दो राय नहीं है की गली बॉय टीम की खुशी सातवें आसमान पर है. रणवीरसिंह ने बेस्ट एक्टर मेल कैटगरी में व आलिया भट्ट नें बेस्ट एक्टर फिमेल कैटगरी में पुरस्कार जीता वहीं इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल में पुरस्कार जीता.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गलीब्वॉयके पुरस्कार जीतने पररणवीरसिंह का उत्साह देखने लायक था. वीडियों मेंरणवीरसिंह, अमृताऔर सिद्धान्त को गले लगाकर, जोर-जोर से oh my God चिल्ला रहे है. वीडियों में तीनों काफी खुश दिखाई दे रहे है.
https://www.instagram.com/p/B8p5egihQUs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली ब्वाय 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी. जिसमें आलिया-रणवीर की एक्टिंग को दर्शेकों ने खूब सराहा था.