मुंबई : फिल्म निर्माता करन जोहर ने रविवार को कहा कि बॉलीवुड में सैक्सुएलिटी को दिखाने में परिपक्वता आयी है और ‘दोस्ताना-2′ में इस पहलू को बेहद संवेदनशीलता के साथ दिखाया जायेगा. ‘दोस्ताना-2′ 2008 में आयी फिल्म ‘दोस्ताना’ का सिक्वल है. इसमें दो ऐसे लोगों की कहानी थी जो एक लड़की के साथ अपार्टमेंट साझा करने के लिए खुद को समलैंगिक (गे) बता देते हैं और बाद में इन दोनों को उस लड़की से प्यार हो जाता है.
‘दोस्ताना-2′ में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और इस फिल्स से करियर की शुरुआत कर रहे लक्ष्य हैं. निर्देशक ने कहा कि ‘दोस्ताना’ समलैंगिकता के पहलू को लेकर विमर्श की शुरुआत करने वाली फिल्म थी इसलिए उसमें सैक्सुएलिटी को ‘मजाकिया लहजे’ में दिखाया गया था और उनकी खुद की फिल्मों में भी ऐसी चीजें हुई है जो वह आज के समय में नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 2008 में आयी ‘दोस्ताना’ और 2020 में आने वाली ‘दोस्ताना-2′ में काफी अंतर होगा. करण जोहर, बरखा दत्त की ओर से तैयार किये गये एक कार्यक्रम ‘वी द वुमन’ के एक सत्र में बोल रहे थे.