10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ी हुई ”किक”

सलमान खान अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ नया करते है. उनकी फिल्‍म में दर्शकों को एक्‍शन, रोमांस और इमोशनल सब देखने को मिलता है. इसी सीरीज में अब सलमान की फिल्‍म ‘किक’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़े जा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के फर्स्ट डे जो कमाई की स्पीड पकड़ी वह […]

सलमान खान अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ नया करते है. उनकी फिल्‍म में दर्शकों को एक्‍शन, रोमांस और इमोशनल सब देखने को मिलता है. इसी सीरीज में अब सलमान की फिल्‍म ‘किक’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़े जा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के फर्स्ट डे जो कमाई की स्पीड पकड़ी वह अब भी बरकरार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘किक’ रिलीज के तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 98.24 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 26.50 करोड़ रूपए, शनिवार को 27.15 करोड़ रूपए और रविवार को 30.18 करोड़ रूपए की कमाई की. सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 14.41 करोड़ रूपए का कारोबार किया. ऐसे में देखें तो ‘किक’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में अब तक कुल 98.24 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. वहीं ओवरसीज में फिल्म कुल 20.80 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है. ऐसे में देखें तो फिल्म वर्ल्डवाइड कुल 119.04 करोड़ रूपए का बिजनेस कर चुकी है और बड़ी हिट की ओर बढ़ रही है.

सलमान की फिल्‍म ‘धूम 3′ से पिछड गई क्‍योंकि धूम 3’ महज तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म थी. ‘किक’ की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म इस साल की सबसे महंगी फिल्‍म बन सकती है.

एक नजर डालते हैं सलमान की सौ करोड़ी क्लब में शामिल फिल्मों पर….

रेडी

जून 2011 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ ने दर्शकों का खूब हंसाया. फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करते हुए करीब 130 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘रेडी’ एक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान ने अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया. उनके साथ इस फिल्‍म में आसीन भी थीं.

बॉडीगार्ड

2011 में ही आई सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए करीब 160 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान के साथ करीना कपूर थीं. हिमेश रेशमिया के म्यूजिक ने फिल्म की सफलता अहम रोल निभाया. इसके गाने लोगों की जुबान पर काफी दिनों तक चढ़े रहे.

एक था टाइगर

15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने अपने बिजनेस से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया. एक था टाइगर ने करीब 199 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म भारत की खुफिया एजेंसी पर बनाई गई थी. यह दर्शकों को इसलिए पसंद आयी थी क्योंकि सलमान ने फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी.

दबंग-2

नवम्बर 2012 में आई ‘दबंग 2’ ने सलमान की झोली में और सफल फिल्म डाली. ‘दबंग 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ 175 करोड़ रुपए कमाए. ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ ने सलमान की ‘चुलबुल पांडे’ के कैरेक्टर को खासी लोकप्रियता दिलाई. फिल्म में सलमान ने एक दारोगा की भूमिका निभाई जो गुंडों को अपने ही अंदाज में साफ करता है. फिल्‍म में सोनू सूद के किरदार को भी लोगों ने काफी सराहा.

जय हो

जनवरी 2012 में ही आई फिल्म ‘जय हो’ ने सलमान की अन्य फिल्मों की अपेक्षा कम कमाई की. ‘जय हो’ ने महज 126 रुपये करोड़ का ही कारोबार किया. सलमान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में तो यहां तक कहा कि, ‘जय हो 126 करोड़ कमाने वाली एक फ्लॉप फिल्म थी’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें