जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ का पहला लुक रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर #TheKargilGirl टॉप ट्रेंड में हैं. सामने आई तसवीर में जाह्नवी कपूर कागज से बना एक प्लेन उड़ा रही हैं वहीं दूसरी तसवीर में वह एयरफोर्स की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी देश की पहली महिला आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं. पिछले काफी दिनों से इस फिल्म की चर्चा थी. अब फिल्म के पहले पोस्टर ने दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/1166934895005798401?ref_src=twsrc%5Etfw
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की धड़क के बाद यह दूसरी फिल्म है. करण जौहर ने फर्स्टलुक शेयर करते हुए लिखा,’ उसे बताया गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनती. लेकिन वह जमीन पर खड़ी रही और उड़ना चाहती थी.’ Gunjan Saxena – #TheKargilGirl.
फिल्म में जाह्नवी के पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं. उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,’ मेरी बेटी की उड़ान को कोई रोक नहीं सकता.’ शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, विनीत कुमार और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Her father always said meri beti ki udaan koi nahi rok sakta..
He gave her wings to fly!
Gunjan Saxena – #TheKargilGirl, releasing on 13th March, 2020@karanjohar @apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/B6AT1omGie— Vineet Kumar Singh (@vineetkumar_s) August 29, 2019
फिल्म गुंजन सक्सेना पर आधारित है, जिसने कारगिल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को युद्ध स्थल से स्थानांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी ने फिल्म में अपने किरदार में फिट होने के लिए 6 किलो वजन बढ़ाया.
फिल्म के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया था,’ मुझे यह किरदार बेहद पसंद आया. फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया. जाह्नवी एक बहुत ही ईमानदार अभिनेत्री हैं. वह मेरा बहुत सम्मान करती हैं और मैं भी उनके काम के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता के लिए उनका सम्मान करता हूं. शरण एक बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं और अपने कला में पारंगत हैं. यह धर्मा प्रोडक्शंस के तहत काम करने का अवसर है.’