21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाकामी का ख्याल कभी मन में नहीं लाता : नसीरूद्दीन शाह

मुंबई : नसीरूद्दीन शाह ने जब अपने कॅरियर की शुरुआत की थी तब वह विपरित परिस्थितियों से वाकिफ थे और ‘लंबे संघर्ष के लिये तैयार भी थे’ लेकिन साथ ही उन्हें सफलता की उम्मीद भी थी. अभिनेता ने 1970 और 1980 के दशक के ‘समानांतर सिनेमा’ से नाम कमाया, वहीं ऑफबीट फिल्मों में अभिनय और […]

मुंबई : नसीरूद्दीन शाह ने जब अपने कॅरियर की शुरुआत की थी तब वह विपरित परिस्थितियों से वाकिफ थे और ‘लंबे संघर्ष के लिये तैयार भी थे’ लेकिन साथ ही उन्हें सफलता की उम्मीद भी थी. अभिनेता ने 1970 और 1980 के दशक के ‘समानांतर सिनेमा’ से नाम कमाया, वहीं ऑफबीट फिल्मों में अभिनय और अधिकतर युवा एवं नये निर्देशकों के साथ काम करके सुर्खियां भी बटोरीं.

यह पूछे जाने पर कि जब उन्होंने अभिनय की शुरुआत की तब उनके मन में क्या ख्याल आता था, इस पर शाह ने साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे कभी निराशा नहीं हुई क्योंकि मैंने कभी आसानी से सफलता की उम्मीद नहीं की थी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे संघर्ष के लिये तैयार था. मैं आसानी से हार मानने के लिये तैयार नहीं था. मैंने अपने मन में कभी नाकामी का ख्याल नहीं आने दिया, जबकि मुझे मालूम था कि मैं किन चुनौतियों से जूझ रहा हूं.’

70 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इतने वर्षों में भी जीवन के प्रति उनका नजरिया और कॅरियर में कभी हार नहीं मानने उनकी प्रवृत्ति बदली नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने नाकामी का ख्याल कभी अपने मन में नहीं आने दिया. ‘अगर यह होता तो क्या होता?’ इस बारे में मैं कभी नहीं सोचता. जैसा मैं हूं, मैं वही बनना चाहता हूं. अगर मैं अपना काम जानता हूं तो मुझे काम मिलेगा.”

शाह अपनी लघु फिल्म ‘हाफ फुल’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने आये थे. इस लघु फिल्म ने ‘शॉर्ट्स टीवीज बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल’ में पुरस्कार जीता. फिल्म में शाह विक्रांत मेस्सी के साथ नजर आये हैं. 12 मिनट की इस लघु फिल्म को करण रावल ने निर्देशित किया है. यह फिल्म अपने अंतद्वंद्व से जूझ रहे एक युवा की कहानी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel