15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”तीन तलाक” पर आया इस अभिनेत्री का बयान, कहा – गर्व महसूस कर रही हूं

इंदौर: तीन तलाक निरोधक विधेयक को आधी आबादी को सशक्त बनाने वाला कदम करार देते हुए मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बुधवार को कहा कि वह इस अहम विधेयक को संसद की हरी झंडी मिलने पर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं. रेडीमेड कपड़ों के ब्रांड "लिनन क्लब" के नये शोरूम के उद्घाटन के बाद […]

इंदौर: तीन तलाक निरोधक विधेयक को आधी आबादी को सशक्त बनाने वाला कदम करार देते हुए मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बुधवार को कहा कि वह इस अहम विधेयक को संसद की हरी झंडी मिलने पर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं. रेडीमेड कपड़ों के ब्रांड "लिनन क्लब" के नये शोरूम के उद्घाटन के बाद मिर्जा ने कहा, "मैं (तीन तलाक निरोधक विधेयक के पारित होने पर) बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. महिलाओं के लिये यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि एक बेहद महत्वपूर्ण बिल पास हुआ है. मैं इस बिल को पारित किये जाने पर आभारी हूं."

उन्होंने तीन तलाक निरोधक विधेयक के संदर्भ में कहा, "यह महिलाओं को सशक्त करने वाला कदम है." तीन तलाक प्रथा पर रोक लगाने वाले "मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019" को राज्यसभा ने मंगलवार को पारित किया.

कानून बनने के बाद यह विधेयक 21 फरवरी को इस संबंध में लाये गये अध्यादेश की जगह लेगा. मिर्जा भारत के लिये संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण सद्भावना राजदूत भी हैं. उन्होंने देश में बाघों की आबादी बढ़कर करीब 3,000 पर पहुंचने को लेकर खुशी जताते हुए कहा, "बाघों की तादाद में उत्साहजनक इजाफे के बाद हमें देश के जंगलों को बचाने तथा बढ़ाने पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ये जंगल बाघों जैसे वन्य प्राणियों के घर हैं. हम मनुष्यों के वजूद के लिये भी जंगल बेहद आवश्यक हैं."

37 वर्षीया अभिनेत्री ने एक सवाल पर कहा, "दुर्भाग्य से हमारे फिल्म उद्योग में अब भी वही घिसा-पिटा ढर्रा चल रहा है कि एक उम्र के बाद अभिनेत्रियों को अलग तरह के किरदारों की पेशकश की जाने लगती है. लेकिन मनोरंजन के विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्मों की आमद के बाद हमें अब अच्छी कहानियों के शानदार पात्र निभाने को मिल रहे हैं."

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel