11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्‍यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देख चौंक गये ऋषि कपूर, यूजर्स बोले – इतने पैसे में तो…

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले 8 महीनों से न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्‍नी नीतू कपूर भी उनके साथ मौजूद हैं. इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्‍स ऋषि कपूर का हाल-चाल जानने के लिए न्‍यूयॉर्क जाते हैं. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. अब अभिनेता ने […]

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले 8 महीनों से न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्‍नी नीतू कपूर भी उनके साथ मौजूद हैं. इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्‍स ऋषि कपूर का हाल-चाल जानने के लिए न्‍यूयॉर्क जाते हैं. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. अब अभिनेता ने एक ट्वीट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देखकर हैरान हो गये हैं.

हाल ही में अभिनेता न्‍यूयॉर्क में ब्रैंडेड स्नीकर स्टोर (sneaker store) विजिट किया. यहां जूतों की भारी-भरकम जूतों की कीमत देखकर वे चौंक गये. उन्‍होंने ट्विटर पर फैंस के साथ अपना एक्‍सीपीरीयंस शेयर किया.

उन्‍होंने लिखा,’ न्‍यूयॉर्क में सबसे बड़ा स्‍नीकर स्‍टोर, जहां मैंने 12, 000 से ज्‍यादा स्‍टाइल और मॉडल के स्‍नीकर्स देखे. मैं हैरान हूं कि इन स्नीकर्स की कीमत USD 40,000 (Rs 27,56,900), USD 27,000 (Rs 18,60,907), USD 25,000 (Rs 17,23,062) और USD 20,000 (Rs 13,78,450) तक है. इनमें से ज्यादातर की कीमत USD 5,000 (Rs 3,44,732) या उससे ऊपर है.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में कुछ स्‍नीकर्स के फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ इन स्‍नीकर्स की कीमत को गौर से देखिये. यह मुझे इस बात की याद दिलाते हैं कि- जूता सोने का हो या फिर चांदी का- पहना तो जाता है पावों में.’

ऋषि कपूर के ट्वीट पर फैंस के फनी रियेक्‍शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ केवल तस्वीरों में देखने के लिए बेहतर है .. हम इसे खरीद नहीं कर सकते … सॉरी बाबा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मतलब कम से कम 3.5 लाख का जूता… ऐसे 3/4 जोड़ी जूतों की कीमत में मेरे जैसे गरीब आदमी के परिवार के लिए घर का इंतजाम हो जाये….’ एक यूजर ने लिखा- ये सब यहां चौक में 1000 और 500 में मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें