13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#MetGala2019 : प्रियंका चोपड़ा के बोल्‍ड मेकअप लुक ने किया हैरान, पति निक संग ऐसे ली इंट्री

Met Gala 2019 में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने स्‍टनिंग लुक के साथ मेट गाला 2019 के पिंक कारपेट पर शिरकत करने न्‍यूयॉर्क पहुंच गई हैं. प्रियंका का लुक सामने आ गया है. पिछले काफी दिनों से फैंस को बेसब्री से उनके लुक का इंतजार था. पिछले 2 सालों से […]

Met Gala 2019 में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने स्‍टनिंग लुक के साथ मेट गाला 2019 के पिंक कारपेट पर शिरकत करने न्‍यूयॉर्क पहुंच गई हैं. प्रियंका का लुक सामने आ गया है. पिछले काफी दिनों से फैंस को बेसब्री से उनके लुक का इंतजार था. पिछले 2 सालों से प्रियंका अपने लुक की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं थीं. इस बार प्रियंका ने जैसे की पति निक जोनास का हाथ थामे इंट्री की तो सबकी नजर उनपर टिक गई. दोनों की रोमांटिक और खूबसूरत कैमेस्‍ट्री की जमकर चर्चा हो रही है.

शादी के बाद इस जोड़ी के फैंस के लिए सबसे खास लम्हा रहा जब निक और प्रियंका ने एक दूसरे को रेड कार्पेट पर किस किया. प्रियंका रेड कारपेट पर अलग ही अंदाज में नजर आईं, जिसकी कल्‍पना शायद किसी ने न की थी.

बता दें कि ये वहीं जगह और इवेंट हैं जहां से साल 2017 में निक और प्रियंका की लव स्टोरी शुरू हुई थी. दिसंबर में शादी के बाद ये पहली बार है जब प्रियंका और निक बतौर पति पत्नी एक साथ मेट गाला 2019 के रेड कार्पेट पर उतरे हैं.

https://www.instagram.com/p/BxJMR7uJheI/

प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्‍होंने Dior कलेक्शन से सॉफ्ट पेस्‍टल कलर का गाउन पहना था जो थाई-हाई स्लिट था. इस गाउन में कट्स के साथ फैदर लगा हुआ था जो पिंक के साथ-साथ येलो और पेस्‍टल कलर का था. गाउन के साथ-साथ उनका क्राउन भी खास था जो उनके लुक को औरों से हटकर दिखा रहा था.

https://www.instagram.com/p/BxJIz3VnpKl/

इंटरनेशनल अभिनेत्री के मेकअप की बात करें, उन्‍होंने पिंक लि‍पस्टिक के साथ पिंक स्मिरी आइज़ के साथ आइब्रो और आंखों के नीचे भी व्‍हाइट कलर किया था. साथ ही माथे पर उन्‍होंने सिल्‍वर कलर की बिंदी भी लगाई थी.

https://www.instagram.com/p/BxJGrK4Bw8m/

वहीं निक जोनास की बात करें तो उन्‍होंने व्‍हाइट कलर के पैंट-शर्ट के साथ उन्‍होंने हाथों में व्‍हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था. इस लुक में वे किसी शाही महाराजा से कम नहीं लग रहे थे.

गौरतलब है कि मेट गाला 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने बरगंडी वेलवेट कलर का गाउन पहना था. राल्फ लॉरेन के इस आउटफिट को तैयार करने में लगभग 250 घंटे लगे थे. इसके हुड पर रेड क्रिस्‍टल्‍स और गोल्‍ड बीडिंग कर कारीगरी की गई थी.

मेट गाला 2017 में भी प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से सबका ध्‍यान खींचा था. उन्‍होंने मोस्ट ड्रामेटिक आउटफिट पहना था. वे आइकोनिक खाकी कोट में नजर आई थीं. इस आउटफिट में कोट के साथ अटैच लॉन्‍ग ट्रेन सबसे ज्‍यादा हाइलाइट हुआ था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel