19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: कंगना रनौत के आरोपों पर आलिया ने तोड़ी चुप्‍पी

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार आलिया भट्ट पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में जब उनकी तुलना आलिया भट्ट की गईं तो वे बिगड़ गई और उन्‍होंने आलिया को मुंहफट लड़की करार दिया. बॉलीवुडलाईफ से बातचीत में आलिया ने कहा कि आलिया भट्ट से मेरी तुलना क्‍या है ? गली ब्‍वॉय में […]

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार आलिया भट्ट पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में जब उनकी तुलना आलिया भट्ट की गईं तो वे बिगड़ गई और उन्‍होंने आलिया को मुंहफट लड़की करार दिया. बॉलीवुडलाईफ से बातचीत में आलिया ने कहा कि आलिया भट्ट से मेरी तुलना क्‍या है ? गली ब्‍वॉय में उनकी अदाकारी कुछ खास नहीं थी. उन्‍होंने एक मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था जो वह निभाती आ रही हैं. हाल ही में जब आलिया से कंगना की आलोचना पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने खुलकर बात की.

आलिया ने कहा,’ अगर मैं ऐसी हूं तो मेरा परिवार मुझसे 10 गुना ज्‍यादा मैच्‍योर हैं. मुझे इन सब चीजों में पड़ना ही नहीं है. मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं. पॉजिटिव रहना चाहती हूं और मेहनत करना चाहती हूं. मैं हर दिन अपनेआप को सुधारना चाहती हूं.’

आलिया ने आगे कहा,’ लोग क्‍या कहते हैं मैं इस बारे में ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देती. हर किसी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी. यही बेहतर है.’

हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने आलिया की मां सोनी राजदान पर निशाना साधते हुए कहा था,’ ये नॉन इंडियंस जो यहां रह रहे हैं, लोगों को बेइज्‍जत कर रहे हैं. असहिष्‍णुता को लेकर झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. अब इनका एंजेडा सोचने का समय आ गया है.’

यहां भी पढ़ें : महेश भट्ट ने फेंकी थी कंगना रनौत पर चप्‍पल, एक्‍ट्रेस की बहन का बड़ा खुलासा

सोनी राजदान ने रंगोली की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ महेश भट्ट ने उन्‍हें ब्रेक दिया… वह उनकी पत्‍नी और बेटी पर निशाना साध रही हैं. बेटी पर बार-बार. नफरत और बेइज्‍जती के अलावा बचा क्‍या है ? एजेंडा? उनका एजेंडा क्या है…?’ रंगोली चंदेल ने इसका जवाब देते हुए लिखा था,’ उन्‍होंने लिखा,’ डियर सोनी जी, महेश भट्ट ने कभी कंगना को ब्रेक नहीं दिया. अनुराग बसु ने दिया. महेश भट्ट सिर्फ अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें