17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी का आइटम नंबर यू ट्यूब में लगा रहा है आग

मुंबई:यूं तो अभ‍िनेत्री सनी लियोन अपने अभिनय से फैंस को लुभातीं हैं लेकिन आईटम नंबर में उनका जो हॉट पोज होता है वह फैंस को ज्यादा भाता है. इस बार सनी का आईटम नंबर फिल्म हेट स्टोरी-2 में हैं. यह आईटम नंबर यू ट्यूब में धूम मचा रहा है. हेट स्टोरी-2 में उनका आउटम नंबर […]

मुंबई:यूं तो अभ‍िनेत्री सनी लियोन अपने अभिनय से फैंस को लुभातीं हैं लेकिन आईटम नंबर में उनका जो हॉट पोज होता है वह फैंस को ज्यादा भाता है. इस बार सनी का आईटम नंबर फिल्म हेट स्टोरी-2 में हैं. यह आईटम नंबर यू ट्यूब में धूम मचा रहा है. हेट स्टोरी-2 में उनका आउटम नंबर पिंक लिप्स गाना है. इस गाने को देखकर फैंस के होट खुले रह जा रहे हैं.

Undefined
सनी का आइटम नंबर यू ट्यूब में लगा रहा है आग 2



इसमें सनी का इतना हॉट डांस है कि इसके सामने फिल्म के अन्य सीन भी फीके पड़ जा रहे हैं. ऐसे में यह न हो जाये कि फिल्‍म का सारा क्रेडीट सनी ले जाये और सुरवीन की मे‍हनत पर पानी फिर जाये.उसके सामने फिल्म में सुरवीन चावला और जय भानुशाली के कई बेडरूम सीन भी फीके पड़ते दिख रहे हैं. पिंक लिप्स, सनी लियोन का तीसरा आइटम सांग है. इससे पहले लैला और फिर बेबी डॉल में आइटम सांग करके नाम कमाया था.



https://www.youtube.com/watch?v=w5VFOKKAbQQ?list=PL9bw4S5ePsEFJPIjTBZ_AXJBROCxp-Yom

सनी के इस गाने को मादक तरीके से फिल्माया गया है गाना इतना गरम है कि इस चार मिनट के आइटम सांग को बार-बार देखा जा रहा है. 2 जुलाई को यू ट्यूब पर अपलोड किये गये इस गाने को दो दिनों में ही 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगो ने देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें