मुंबई:यूं तो अभिनेत्री सनी लियोन अपने अभिनय से फैंस को लुभातीं हैं लेकिन आईटम नंबर में उनका जो हॉट पोज होता है वह फैंस को ज्यादा भाता है. इस बार सनी का आईटम नंबर फिल्म हेट स्टोरी-2 में हैं. यह आईटम नंबर यू ट्यूब में धूम मचा रहा है. हेट स्टोरी-2 में उनका आउटम नंबर पिंक लिप्स गाना है. इस गाने को देखकर फैंस के होट खुले रह जा रहे हैं.
इसमें सनी का इतना हॉट डांस है कि इसके सामने फिल्म के अन्य सीन भी फीके पड़ जा रहे हैं. ऐसे में यह न हो जाये कि फिल्म का सारा क्रेडीट सनी ले जाये और सुरवीन की मेहनत पर पानी फिर जाये.उसके सामने फिल्म में सुरवीन चावला और जय भानुशाली के कई बेडरूम सीन भी फीके पड़ते दिख रहे हैं. पिंक लिप्स, सनी लियोन का तीसरा आइटम सांग है. इससे पहले लैला और फिर बेबी डॉल में आइटम सांग करके नाम कमाया था.
सनी के इस गाने को मादक तरीके से फिल्माया गया है गाना इतना गरम है कि इस चार मिनट के आइटम सांग को बार-बार देखा जा रहा है. 2 जुलाई को यू ट्यूब पर अपलोड किये गये इस गाने को दो दिनों में ही 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगो ने देखा है.