मुंबई : फिल्म ‘3 इडियट’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाले अली फजल ने कहा है कि आमिर खान की सीखने की क्षमता ज्ञान हासिल करने की ललक फिल्मी सफर में हमेशा उनके साथ रही है. अली ने 2009 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने के अनुभव पर कहा कि उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.
अली ने कहा, ‘‘मैं हमेशा आमिर को देखता था. दृश्यों के बीच में हम शतरंज खेलते थे और किताबे पढ़ते थे. वे सब किसी कारण से अब तक मेरे साथ है. ज्ञान हासिल करने की उनकी ललक.. उस स्तर की थी कि वह सब समझने की कोशिश करते थे और उसके बावजूद कहते थे, ‘मैंने ज्यादा कुछ नहीं सीखा है’ .”
अभिनेता ने कहा कि वह खुश हैं कि करियर की शुरुआत में ही उन्हें यह एहसास हो गया कि एक कलाकार कभी संतुष्ट नहीं हो सकता. अभिनेता की आने वाली फिल्म तिग्मांशु धूलिया की ‘मिलान टॉकीज’ है, जो 15 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.