13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Surgicalstrike2: भारतीय वायुसेना ने PoK में की बमबारी, अनुपम खेर ने कहा – भारत माता की जय

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ आज तड़के बड़ी कार्रवाई की है. IAF सूत्रों के अनुसार आज तड़के Mirage 2000 ने LoC के पार […]

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ आज तड़के बड़ी कार्रवाई की है. IAF सूत्रों के अनुसार आज तड़के Mirage 2000 ने LoC के पार जाकर आतंकियों के कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया. आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो के कई बम बरसाये गये. अब वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई पर अभिनेता अनुपम खेर का बयान सामने आया है.

अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा,’ #BharatMataKiJai.’ बता दें कि आज सुबह साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों के एक ग्रुप ने सीमापार में जैश के कैंप पर बम बरसाए.

वहीं अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने लिखा – एक खूबसूरत सुबह. नरेंद्र मोदी सर और हमारी आर्मी का धन्‍यवाद. जय हो.

एएनआई के मुताबिक 12 मिराज 2000 ने जैश के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाये गये. पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है.

यहां भी पढ़ें : VIDEO : पुलवामा हमले पर फूटा अनुपम खेर का गुस्‍सा, कहा- अब इनसे निपटना होगा

पाक सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.’

यहां भी पढ़ें : Pulwama Attack: अनुपम खेर ने दी ऐसे लोगों से सावधान रहने की चेतावनी, VIDEO

उन्होंने लिखा है, ‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.’ भारत की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है. हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel