पिछले कुछ दिनों से फातिमा सना शेख और आमिर खान के लिंकअप्स की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने माना कि कैसे यह अफवाहें उनपर हावी हुआ करती थीं और फिर धीरे-धीरे कैसे उन्होंने ऐसी बातों को नजरअंदाज करना शुरू किया. फिल्मफेयर से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि पहले जब वे ऐसी बातें खुद के बारे में सुनती थी तो उन्हें बुरा लगता था क्योंकि कभी उन्होंने इतने बड़े लेवल पर इन बातों का सामना नहीं किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिखा.
फिल्मफेयर से बातचीत में फातिमा सना शेख ने इन अफवाहों को गलत करार देते हुए कहा,’ जो लोग ऐसी अफवाहों के बारे में पढ़ते हैं उन्हें लगता है कि वे अच्छा इंसान नहीं है. जो लोग ऐसी बातों को सच मान रहे हैं वो मुझसे पूछें, मैं जवाब दूंगी.’
‘दंगल’ अभिनेत्री ने कहा,’ जब इस तरह की खबरें आई तो मुझ बुरा लगा और मैं परेशान होने लगी. क्योंकि यह पहली बार है जो मुझे इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर इस चीज का सामना करना पड़ रहा है. जिनसे मैं कभी नहीं मिली उन्हें मैं बता दूं कि वो इस सच्चाई से अवगत नहीं हो सकते, लोगों को जरूर इसकी असलियत पता होनी चाहिये. लेकिन इन अफवाहों के आधार पर लोगों को लगता है कि मैं बुरी हूं.’
बता दें कि इससे पहले खबरें थी कि आमिर खान एक बार फिर फातिमा के लिए फिल्म बनायेंगे. उनकी प्रोडक्शन कंपनी के सूत्रों ने कहा था कि हाल ही में आमिर खान ने दो कहानियों को पसंद किया था जिनमें से किसी एक पर अगली फिल्म के लिए काम शुरू किया जायेगा और इसमें फातिमा सना शेख को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया जायेगा.
बताया जा रहा है कि आमिर खान खुद भी इस फिल्म में काम करेंगे. सूत्र इस बात से इंकार करते हैं कि यह फिल्म ‘डियर जिंदगी’ शाहरुख खान और आलिया भट्ट जैसी होगी, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म में आमिर और फातिमा के बीच लव एंगल देखने को मिल सकता है.