15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Accidental Prime Minister: अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR का आदेश

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित आने वाली फल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर’ फिल्म से जुडे बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर और 16 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मंगलवार को निर्देश दिए. अनुमंडल दंडाधिकारी (पूर्वी) गौरव कमल ने अधिवक्ता सुधीर कुमार […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित आने वाली फल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर’ फिल्म से जुडे बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर और 16 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मंगलवार को निर्देश दिए.

अनुमंडल दंडाधिकारी (पूर्वी) गौरव कमल ने अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा गत दो जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य सार्वजनिक हस्तियों को गलत रूप से पेश किए जाने को लेकर दायर एक परिवाद पत्र की मंगलवार को सुनवाई करते हुए कांटी थाना को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

भादंवि की धारा 295, 153, 153 ए, 293, 504 और 120 बी के तहत दायर अपने उक्त परिवाद पत्र में ओझा ने अनुपम खेर के अलावा सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू, अभिनेता अक्षय खन्ना सहित सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का ​किरदार निभाने वाले अन्य कलाकारों को आरोपी बनाया था.

ओझा ने आरोप लगाया है कि आगामी 11 जनवरी को रिलीज होने वाली उक्त फिल्म का प्रोमो देखकर उन्हें दुख पहुंचा है क्योंकि इसमें सार्वजनिक हस्तियों को जिस रूप से पेश किया गया है उससे देश की खराब छवि बनती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel