आमिर खान का किरण राव संग शादी से पहले कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ता रहा है. लेकिन पिछले काफी लंबे समय से उनके अफेयर की कोई खबर नहीं उड़ी है. मगर इनदिनों उनका नाम एक ऐसी अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है कि जो बड़े पर्दे पर उनकी बेटी का किरदार निभा रही है. अभिनेत्री खुद भी ऐसी बातों से बेहद हैरान और परेशान हैं. हम बात कर रहे हैं ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना की. जिन्होंने इस बात से आहत होकर फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर रियेक्शन दिया है.
बॉलीवुड हंगामा का दिये एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा,’ मुझे यह बात सुनकर बहुत अजीब लगा था. एक बार मेरी मां घर पर टीवी देख रही थी और उन्होंने मुझसे कहा कि बेटी तेरी फोटो टीवी पर आ रही है.’
उन्होंने आगे बताया,’ जब मैंने यह सब देखा मैं बहुत डिस्टर्ब हो गई. खबर चलाने का तरीका बेहद ही गलत था. जब यह खबर टीवी पर चल रही थी तब पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया. फिर मैंने इस बारे में बहुत सोचा कि अगर आपके बारे में कोई इस तरह की गलत खबर चला रहा है तो उसपर आपको क्या रियेक्ट करना चाहिये. लेकिन अब मैं इसपर रियेक्ट नहीं करती.’
फातिमा ने इंटरव्यू में यह भी कहा,’ आप कुछ भी करें लोग आपके बारे में बोलेंगे ही बोलेंगे. लोगों का काम सिर्फ बोलना होता है और वे बोलेंगे. लेकिन अब मैंने यह सोच लिया है कि ऐसी बातों से परेशान नहीं होना है और प्रभावित भी नहीं होना है. जो भी लोग मेरे बारे में ऐसा लिख रहे हैं वे लोग वहीं हैं जो मुझसे बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं.’
गौरतलब है कि आमिर खान से फातिमा का नाम बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना से जुड़ा था. फिल्म में अपारशक्ति ने उनके भाई का किरदार निभाया था. इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा,’ मेरी जिंदगी में ये दोनों लोग ही काफी महत्व रखते हैं. मेरा उनके साथ कोई लिंकअप नहीं है और ऐसी खबरों से मैं प्रभावित नहीं होती हूं.’