नयी दिल्ली : राजधानी में शनिवार से आरंभ हो रहे भारत चीन फिल्म उत्सव में अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’, बांग्ला फिल्म ‘माछेर झोल’ और चीन की फिल्म ‘सीजेड12′ का प्रदर्शन किया जायेगा. दोनों देशों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए 22-24 दिसंबर के मध्य पहले भारत चीन फिल्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि तीन दिन के फिल्म उत्सव का आयोजन सिरीफोर्ट सभागार में फिल्म उत्सव निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जायेगा.
इसमें बताया गया कि इस उत्सव के दौरान कुल सात फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें चार फिल्में चीन की और तीन फिल्में भारतीय होंगी.