बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. अब वे अपनी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की नाकामी पर खुलकर अपनी बात रखती नजर आई हैं. इस फिल्म में पहली बादअमिताभ बच्चन और आमिर खान ने स्क्रीन शेयर किया था. लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. जानें कैटरीना ने क्या कहा….
कैटरीना का मानना है कि निराशा का सबक यह है कि यह फिल्म से जुड़े लोगों को वास्तविकता का आईना दिखाती है. अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म के साथ सबकुछ ठीक नहीं बैठा.
पिछले महीने इस फिल्म के सह कलाकार आमिर खान ने फिल्म की नाकामी की ‘‘पूरी जिम्मेदारी” ली थी. कैटरीना ने एक इंटरवयू में कहा, ‘मैं जानती हूं कि आमिर इस विषय पर बोले हैं और यह व्यक्तिगत रूप से गहराई से दुख पहुंचाता है. निराशा हमेशा अच्छी होती है क्योंकि यह आपको फिर से थोड़ा जगाती है.’
आमिर खान ने कहा था, मैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता है हमसे गलती हुई. हमने पूरी कोशिश लेकिन हम कहीं ने कहीं गलत गये. कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है. जो लोग फिल्म देखने आये उनसे मैं माफी मांगना चाहूंगा कि इस बार मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया. हालांकि मैंने पूरी कोशिश की थी.’
कैटरीना अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ की सफलता को लेकर आशान्वित हैं. इस फिल्म में उन्होंने संकट में फंसी कलाकार बबिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है.

