9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई अमिताभ और आमिर की ‘ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान’, जानें कारण

ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान को लेकर साल की शुरुआत से ही चर्चा थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. जब साल के मिड में संजू ने कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किये थे तब कहा जा रहा था कि इन रिकॉड्स को आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इसी साल में ही धवस्त […]

ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान को लेकर साल की शुरुआत से ही चर्चा थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. जब साल के मिड में संजू ने कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किये थे तब कहा जा रहा था कि इन रिकॉड्स को आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इसी साल में ही धवस्त कर देगी, लेकिन हुआ इसका उलटा ही. रिलीज के दिन अच्छी कमाई करने के बाद ठग्स बॉक्स आॅफिस पर चित हो गयी. यशराज फिल्म्स की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के डायरेक्टर हैं व‍िजय कृष्ण आचार्या और इसमें आमिर खान के साथ अन्य अहम भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म हालांकि पहले दिन शाहरुख खान का बनाया 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ गयी, लेकिन बाद में दर्शकों ने इसे बुरी तरह नकार दिया.

1. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी है. अगर स्क्रिप्ट कमजोर होगी तो मान कर चलें कि आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट भी फेल हो जायेंगे. फिर कहानी में ठीक से किरदारों को बांधा नहीं गया था और आमिर खान का किरदार तक दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहा.

2. बॉलीवुड के तमाम प्रोडक्शन हाउस और सितारे फिल्मों की रिलीज के लिए बड़ी डेट्स की फिराक में रहते हैं. दीपावली, इंडिपेंडेंस डे, होली, ईद – जैसी डेट्स साल-दो साल पहले ही बुक हो जाती हैं. लेकिन ये नंबर गेम तभी काम करेगा, जब फिल्म में दम होगा. वरना दर्शकों को ठग पाना इतना आसान भी नहीं है.

3. बॉलीवुड देखने वाले युवा दर्शक ही नहीं, सीनियर्स भी अब हॉलीवुड से अछूते नहीं हैं. ऐसे में अगर स्पेशल इफेक्ट्स पर अच्छा काम नहीं होगा तो दर्शक हॉल में नहीं जुटेंगे. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान की तुलना पहली झलक से ही पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन से की जा रही थी, ऐसे में उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए फिल्म में इफेक्ट्स का होना बेहद जरूरी था. ये ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान का सबसे कमजोर पहलू साबित हुआ है.

4. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान के गाने भी अच्छे नहीं हैं. कैटरीना अच्छी डांसर होने की वजह से पर्दे पर इंप्रेस करती हैं, वरना उनके डांस मूव्‍स छोड़ दिये जायें जो गाने के नाम पर दर्शकों को कुछ भी अपील नहीं करता है.

5. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान को हाई बजट फिल्म बताया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये 200 करोड़ है तो कुछ में 300 करोड़. लेकिन बजट के बारे में बात करने से बात नहीं बनती. रेस 3 के बाद ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान ने फिर दिखा दिया कि अच्छी कहानी और कुशल निर्देशन ही बॉक्स ऑफिस पर रुपये बरसा सकता है.

वैसे इस फिल्म से एक बात और साबित होती है कि आमिर खान जैसा परफेक्शनिस्ट भी गलती कर सकता है. तो एक फिल्म पर दर्शकों को उनको जरूर माफ कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें