मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा था कि दोनों अगले साल विवाह बंधन में बंध सकते हैं. एक तरफ जहां दोनों मिलान एयरपोर्ट पर साथ देखे गये थे वहीं एक रियलिटी शो में भी हाथों में हाथ थामे पहुंचे थे. इसके बाद से कयास लगाये जाने लगे कि दोनों ने एकदूसरे में अपना हमसफर ढूंढ लिया है. हालांकि इस बीच मलाइका और अर्जुन को लेकर एक नयी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी में भी ब्रेक लग गया है.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के करीबी दोस्त ने बताया कि मलाइका और अर्जुन अभी साथ में समय बिताना पसंद कर रहे हैं. दोनों के बीच दखलअंदाजी करना ठीक नहीं होगा. जैसा उन दोनों का रिश्ता है उसे प्लीज वैसा ही रहने दिया जाये.’
मलाइका-अर्जुन की शादी को लेकर उन्होंने बताया, दोनों में से कोई भी अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहा है. अर्जुन अपनी बहन अंशुला की शादी करने के बाद ही अपने बारे में सोच पायेंगे. वहीं मलाइका ने अब अर्जुन को जानना शुरू किया है. दोनों अभी एकदूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. जहां अर्जुन अपनी फिल्मों को लेकर बिजी हैं वहीं मलाइका अपने टीवी शोज में बिजी हैं. ऐसे में साफ है कि दोनों का रिश्ता कुछ समय के बाद ही अगले पायदान पर जा सकेगा.’
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका के एक्स हंसबैंड अरबाज खान से उनके और जॉर्जिया के रिलेशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, ‘हां इस वक्त मैं डेट कर रहा हूं और मुझे पता नहीं कि यह रिलेशनशिप कहां तक जाएगा, लेकिन लोगों को लगता है कि उन्हें सब पता है.’
मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अपनी लाइफ के बारे बातें करते हुए अरबाज़ ने कहा, ‘आप लोगों का मुंह बंद नहीं कर सकते. वे कन्क्लूज़न तक पहुंच जाते हैं किसी खास अनुमान तक पहुंच जाते हैं. यह ठीक भी है, क्योंकि वे यदि किसी को किसी के साथ देखते हैं तो वे चाहते हैं वह वह उससे शादी कर ले, लेकिन हर चीज़ों का अपना समय होता है.