मुंबई: अभिनेता इमरान खान और अवंतिका के जीवन में आज सुबह एक नन्ही परी ने कदम रखे. यह जानकारी अभिनेता के करीबी सूत्रों ने दी.इमरान की पत्नी अवंतिका ने आज सुबह उपनगर के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. अवंतिका-इमरान का विवाह 2011 में हुआ था.
अपने पहले बच्चे के आने की खबर दोनो ने दिसंबर 2013 में लोगों के साथ साझा की थी. खबर है कि इमरान ने भावी पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए काम से छुट्टी ली हुई है और अब वह कुछ महीने बाद ही काम पर वापस लौटेंगे.
इमरान खान बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान के भांजे हैं. इमरान के पिता बनने के साथ ही आमिर अब दादा बन गये हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने इस मौके पर ट्वीट कर अवंतिका और इमरान को उनके घर में एक बेटी का जन्म होने पर बधाई भी दी है.