मुंबई : मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने कैंपा कोला आवासीय सोसायटी के निवासियों के प्रति समर्थन जताया है जिनके अवैध बताये गये फ्लैटों को गिराया जाना है.
भारत रत्न लता ने ट्वीट किया, मैं कैंपा कोला सोसायटी के संबंध में महाराष्ट्र सरकार से केवल एक बात कहना चाहती हूं. अगर इन लोगों के घर गिराये जाते हैं तो हजारों लोग बेघर हो जाएंगे, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी हैं. उन्होंने कहा कि बिल्डरों की गलती के लिए निवासियों को सजा नहीं दी जानी चाहिए.
84 वर्षीय लता ने कहा, अपने घर गिराये जाने के सदमे से पहले ही 3 लोग जान गंवा चुके हैं. बिल्डरों की गलती की सजा नागरिकों को क्यों दी जाए. यह उनके साथ अन्याय है. कैंपा कोला सोसायटी में रहने वाले लोगों पर कई साल तक यहां रहने के बाद अपने घर खोने का खतरा मंडरा रहा है.
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उनकी अर्जी खारिज कर दी थी जिसमें उनकी सुधारात्मक (क्यूरेटिव) याचिका पर फैसला होने तक फ्लैटों को गिराने पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. सुधारात्मक याचिका पर अगले महीने फैसला होना है.