मुंबई:इनदिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच शीतयुद्ध चल रहा है. दोनों के बीच चल रहे इस जंग से निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर परेशान हैं. गौरतलब है कि जोया, रणवीर-प्रियंका संग फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ बना रही हैं जिसमें दोनों सितारे प्रेमी-प्रेमिका नहीं बल्कि भाई-बहन बने नजर आयेंगे.
रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा दरअसल इस साल फरवरी में रिलीज हुई मूवी गुंडे में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे, जहां प्रमोशन के दौरान पीसी को रणवीर सिंह ने खुले आम फ्लाइंग किस किया था जिसे लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी नाराज हो गयी थीं क्योंकि उन्हें यह रास नहीं आया कि एक सीनियर एक्ट्रेस को भरी महफिल में कोई कल का आया छोरा यूं किस कर दे. तब से ही दोनों के बीच में कोल्डवॉर चल रहा है. दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आ रहे हैं.