प्रियंका चोपड़ा के पूर्व ब्वॉय फ्रेंड असीम मर्चेंट ने जब से प्रियंका के मैनेजर रहे प्रकाश जाजू पर फिल्म बनाने की घोषणा की है, तब से इन दोनों के संबंधों में और खटास आ गयी है. बात इतनी बिगड़ गयी है कि प्रियंका ने असीम मर्जेंट को लीगल नोटिस भेजा है.
गौरतलब है कि प्रकाश जाजू के साथ प्रियंका के संबंध काफी खराब हो गये थे और प्रकाश ने उनपर कई आरोप भी लगाये थे. यही कारण है कि प्रियंका यह नहीं चाहती कि उनके जीवन पर फिल्म न बनें, क्योंकि अगर ऐसा हुआ, तो उसमें प्रियंका का निगेटिव कैरेक्टर नजर आयेगा.प्रियंका द्वारा भेजे गये नोटिस के बावजूद असीम अपने निर्णय पर अडिग हैं और उन्हें इसके लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.