सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल वेबर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की है. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के ऑफिशियल पेज पर सनी लियोनी ने लिखा कि वो कैसे डेनियल की दीवानी हो गई थीं. सनी लियोनी ने बताया कि डेनियल से उनकी पहली मुलाकात लॉस वेगास के एक नाईट क्लब में हुई थी. डेनियल के लिए सनी लियोनी पहली नजर का प्यार थीं वहीं सनी लियोनी ने उनसे कुछ देर ही बात की थी. लेकिन डेनियल की एक बात ने उन्हें इंप्रेस किया.
सनी लियोनी ने बताया कि, डेनियल वेबर की इस बात ने मुझे इंप्रेस किया कि फोन नंबर होने के बावजूद डेनियल ने उनको ईमेल भेजा और इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई.
सनी लियोनी ने इस बात का भी खुलासा कि जब डेनियल के साथ उनकी पहली डेट हुई थी तो वे एक घंटा देरी से पहुंची थीं. लेकिन डेनियल ने बिना शिकायत के उनका इंतजार किया था. उनकी मुलाकात तीन घंटे तक चली थी. इसी दौरान उन्हें प्यार का अहसास होने लगा था.
उन्होंने आगे बताया कि, आम कपल्स की तरह वे दोनों भी शुरुआत में लंबी बातें करते थे और जब वह विदेश में जाती थीं तो डेनियल उनको भी फूल और गिफ्ट भेजा करते थे. सनी लियोनी ने बताया कि डेनियल हमेशा से मेरे सर्पोटिव रहे. वे मेरे सपनों को अपना समझते हैं.
अभिनेत्री ने आगे बताया कि डेनियल ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था. सनी लियोनी अपनी अंगूठी रखने के लिए बॉक्स देख रही थी. उसी दौरान डेनियल ने कहा मेरे पास भी एक और अंगूठी है. डेनियल के प्रपोज करने का तरीका बिल्कुल सिंपल था. बिल्कुल वैसा ही जैसा मैं चाहती थीं.
सनी लियोनी ने खुलासा किया कि एडल्ट मूवीज में दूसरे मर्दों के साथ काम करता देख डेनियल सहज महसूस नहीं करते थे, इसी कारण दोनों ने अपनी कंपनी शुरू की और डेनियल ने सनी लियोनी के साथ काम करना शुरू कर दिया था. सनी लियोनी बताती है कि डेनियल के रिलेशन में आने के बाद उनकी मां का निधन हो गया था. ऐसे समय में डेनियल ने उनका साथ दिया और कभी अकेला नहीं छोड़ा.