मुंबई : अमृता खानविलकर ने अपनी फिल्मों में कई प्रकार के किरदार निभाए हैं. कुछ किरदार ऐसे भी थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी. इसी के चलते आज बॉलीवुड में उनके कई चाहने वाले भी मौजूद हैं.
Advertisement
‘सत्यमेव जयते’ में दिखेगा अमृता का दमदार अंदाज
मुंबई : अमृता खानविलकर ने अपनी फिल्मों में कई प्रकार के किरदार निभाए हैं. कुछ किरदार ऐसे भी थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी. इसी के चलते आज बॉलीवुड में उनके कई चाहने वाले भी मौजूद हैं. फिल्म ‘राजी’ में मुनिरा का किरदार निभाकर एक बार फिर उन्होंने दर्शकों को खुश […]
फिल्म ‘राजी’ में मुनिरा का किरदार निभाकर एक बार फिर उन्होंने दर्शकों को खुश कर दिया. अब अमृता जल्द ही जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आयेंगी. वो इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अपोजिट में नजर आयेंगी. फिल्म में उनके किरदार का नाम सरिता बताया जा रहा है.
यहां चर्चा कर दें कि मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया. यहां अमृता ने जॉन मनोज और एक्ट्रेस आयशा शर्मा के साथ मिलकर फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट को अटेंड किया और साथ ही मीडिया से मुखातिब हुईं. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप झवेरी ने किया है और निखिल आडवाणी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement