कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने कैरियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. कपिल के करीबी उनको डिप्रेशन का शिकार बता रहे हैं. उनको लेकर चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है. अपने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद से कपिल शर्मा गायब थे. वहीं कपिल शर्मा 2 महीने तक ट्विटर से गायब थे,हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर वापसी की. उन्होंने फैंस से ट्विटर के जरिए बातचीत भी की थी.
फैंस से बातचीत के दौरान कपिल ने सेहत का हाल बताते हुए कहा था, मैं पहले से मोटा हो गया हूं. वहीं लम्बे वक्त के बाद हाल ही में कपिल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. एयरपोर्ट पर ली गई उनकी तस्वीरों से उनकी खराब सेहत का हाल बयां हो रहा है.उनका वजन पहले से ज्यादा बढ़ गया है.
