मुंबई : सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने अपने दोनों जुड़वां बेटों के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. ये तस्वीर काफी क्यूट है. तस्वीर में डेनियल शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बेटों को अपने दोनों तरफ से पकड़ा हुआ है. अशर और नोआ बहुत क्यूट और मासूम दिख रहे हैं.
बता दें, सनी लियोनी और डेनियल ने इस साल मार्च में बायलॉजिकल जुडवां बच्चों (नोआ, अशर) का स्वागत किया. दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ है. इससे पहले सनी लियोनी ने निशा कौर वेबर को गोद लिया. उस वक्त निशा 21 महीने की थीं. सनी लियोनी के अब तीन बच्चे हैं. निशा, नोआ और अशर.